असम में दो आतंकी संगठन टीवा लिब्रेशन आर्मी और यूनाइटिड गोरखा पीपल्स आर्गेनाइजेशन का हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया

असम में दो आतंकी संगठन टीवा लिब्रेशन आर्मी और यूनाइटिड गोरखा पीपल्स आर्गेनाइजेशन ने आज मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के समक्ष हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। असम के विभिन्न जिलों में सक्रिय टीवा लिब्रेशन आर्मी के 77 और दूसरी तरफ यूनाइटिड गोरखा पीपल्स आर्गेनाइजेशन के एक सौ उनहत्तर सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों आतंकी संगठनों ने गोला बारूद के साथ 277 तरह के हथियार सौंपे। मुख्यमंत्री सरमा ने आत्मसमर्पण किए आतंकवादियों को एकमुश्त आर्थिक सहायता भी दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *