छत्‍तीसगढ़ में, विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे

छत्‍तीसगढ़ में, विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल नौ सौ 58 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक करोड़ 63 लाख 14 हजार चार सौ नवासी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में छत्‍तीसगढ के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रीन कांगले ने बताया कि द्वितीय चरण के 70 विधानसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा और लगभग एक करोड 63 लाख 14 हजार मतदाता हैं और इसमें पुरुष मतदाता जो है 81 लाख है और महिला मतदाता पुरुषों से अधिक हैं, 81 लाख 72 हजार हैं और कुल 18 हजार आठ सौ 33 बूथों पर मतदान केन्‍द्रों पर जो है वोटिंग होगी। सुबह आठ बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक शान्तिपूर्ण और निष्‍पक्ष निर्वाचन हेतू सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किये गए हैं।