जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से ‘ज्ञानोदय एक्सप्रेस-कॉलेज ऑन व्हील्स’ को रवाना किया। यह रेलगाड़ी विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक तीर्थ यात्रा के रूप में काम करेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में यह अपनी तरह का अनूठा प्रयास है, जो महात्मा गांधी से प्रेरित है। गांधी जी ने समाज के सभी वर्गो के लोगों से बातचीत करने और सत्य-अंहिसा के शाश्वत मूल्यों के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए समूचे देश का व्यापक भ्रमण किया था।
कॉलेज ऑन व्हील्स का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लक्ष्यों के अनुरूप किया गया है। इसका लक्ष्य नवाचार और कौशल विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना है, ताकि देश के युवा रोजगार चाहने वालों की बजाय रोजगार प्रदाता की भूमिका अदा कर सकें।