खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 532.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, 64.07 लाख किसान लाभान्वित हुए

खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2021-22 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद सुचारू रूप से की जा रही है, जिस प्रकार से पिछले वर्षों में होती रही है।

खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में दिनांक 09.01.2022 तक चंडीगढ़, गुजरात, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, एनईएफ (त्रिपुरा), बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में 532.86 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।

अब तक लगभग 64.07 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,04,441.45 करोड़ रुपये के भुगतान से लाभान्वित हो चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *