मध्‍य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी क्षमता से चुनाव प्रचार में जुटे

मध्‍य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी क्षमता से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कुल 230 सीटों में से पांच सीटें ऐसी हैं, जिनके लिये मतदान प्रक्रिया में तीसरी भाषा का भी इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई स्‍टार प्रचारक अपने पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। आज वित्‍त मंत्री समेत कई अन्‍य केन्‍द्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के चुनाव प्रचार का नेतृत्‍व कर रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और स्‍थानीय राजनीतिक दल भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में लगे हैं।