राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू जिले के तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू जिले के तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के लिए सैनिकों को कई दशकों तक इंतजार कराया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस की गुटबाजी का भी जिक्र किया।

आजकल पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा हुआ है। क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनता है। लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं।

भाजपा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कोटपूतली और शाहपुरा में जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर में जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं। इनके अलावा भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश के वरिष्ठ नेता विभिन्न स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का झुंझुनू और जयपुर ग्रामीण में विभिन्‍न स्‍थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करने का कार्यक्रम है। राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनिवाल और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी संयुक्त रूप से चुनावी दौरा कर रहे हैं।

उधर, बूंदी जिले के देई में एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में जातीय जनगणना की जरूरत है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए बेहतरीन काम किया है।