उत्तर प्रदेश में स्‍थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न

उत्‍तर प्रदेश में स्‍थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में मतदान शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जा चुके थे। प्रयागराज में सबसे कम तीस प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। महाराजगंज जिले में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा। यहां शाम पांच बजे तक साठ प्रतिशत से अधिक वोट डाले गये। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला। उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद ने प्रयागराज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

द्वितीय चरण का मतदान ग्‍यारह मई को होगा और वोटो की गिनती तेरह मई को कराई जायेगी।