पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए, अब तक 8,891 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में 80 लाख के निकट (79,91,230) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 158.04 करोड़ (1,58,04,41,770) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,69,76,817 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 1,57,421 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,53,94,882 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 94.09 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 2,38,018 नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 17,36,628 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 4.62 प्रतिशत हैं।

देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 70.54 करोड़ (70,54,11,425) जांच की गई हैं। साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 14.92 प्रतिशत है, दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 14.43 प्रतिशत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *