उत्तर रेलवे ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेल यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए राजगीर- आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी के 12 फेरे चलाने का निर्णय किया है।
राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 21 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को राजगीर से रात्रि आठ बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 22 नवंबर से दस दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि साढे ग्यारह बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय सात बजकर 10 मिनट पर राजगीर पहुंचेगी। शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे बिहार शरीफ जंक्शन, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।