राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्‍ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ संयुक्‍त बैठक की

राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्‍ली सरकार के सभी मंत्रियों के साथ संयुक्‍त बैठक की। बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए लागू किए गए नियमों का सख्‍ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्‍ली सरकार के सभी मंत्री क्षेत्र में उतरेंगे। उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न मंत्रियों को अलग-अलग जिले की जिम्‍मेदारी दी गई है। उन्‍होंने कहा कि सभी मंत्री खासकर दिल्‍ली के सीमावर्ती इलाकें का दौरा करेंगे। मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर स्थिर बना हुआ है। गोपाल राय ने कहा कि पिछले 10 दिनों में उत्तर भारत में हवा की गति काफी धीमी और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में प्रदूषण के कण वायुमंडल में फैलने की बजाय निचलें स्‍तर पर ही बने हुए है। इसलिए वाहन, धूल और पराली के जलने से होने वाले प्रदूषण ही हवा की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही है और दिल्‍ली सरकार इस पर नियंत्रण के लिए लगातार काम कर रही है।