आयकर विभाग ने 17 जनवरी तक 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उसने 1.74 करोड़ करदाताओं को 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।

आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल 2021 से 17 जनवरी 2022 के बीच 1.74 करोड़ से अधिक मतदाताओं को 1,59,192 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं।’’

इसमें आकलन वर्ष 2020-21 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) के 1.36 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो 26,372.83 करोड़ रुपये के हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *