क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में आज होने वाले विश्‍व कप फाइनल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है। विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्‍स सहित कई गणमान्‍य अतिथियों के मैच देखने की संभावनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कडी कर दी गई है। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर बडी संख्‍या में विदेशों में रह रहे भारतीय भी आ रहे हैं।

इस बीच, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने आज के मैच के लिए एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन की व्‍यापक समीक्षा बैठक की।

मैच से पहले एक एयर शो का आयोजन किया गया है। वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भाग लेगी।