IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और के.एल. राहुल ने शतक की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान के 356 रन बनाए।
कल बारिश के कारण जब मैच रुका उस वक्त भारत दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुका था और विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर थे। इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रनों का योगदान दिया था।
कोलम्बो में मैच देखने पहुंचे भारतीय समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की। विराट कोहली और के.एल. राहुल के शतक से भारतीय समर्थकों में खुशी की लहर है।