भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीता

भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अंडर-19 भारतीय टीम के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 40-40 लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “युवा क्रिकेट खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बहुत धैर्य दिखाया है। उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *