अंडर-19 क्रिकेट विश्‍व कप के दूसरे मैच में भारत ने आयरलैंड को 174 रन से हराया

अंडर 19 क्रिकेट विश्‍व कप में कल त्रिनिदाद में ग्रुप-बी मैच में भारत ने आयरलैंड को 174 रन से हराकर सुपर लीग चरण के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है। पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाये जाने पर भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 307 रन बनाये। 308 रन के लक्ष्‍य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में मात्र 133 रन पर सिमट गई। भारत ने दो मुकाबलों में दो जीत दर्ज की है। शनिवार को अंतिम ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना युगांडा से होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *