IND vs WI: भारत ने छह विकट से जीता अपना 1000वां ODI मैच

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कल पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्‍टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा के 51 गेंदों में 60 रन की बदौलत केवल 28 ओवर में भारतीय टीम ने एक सौ 77 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इससे पहले, वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर और पांच गेंद में 176 रन बना कर आउट हो गई। युजवेंद्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुंदर ने तीन, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच के साथ भारत विश्‍व में एक हजार वां एकदिवसीय मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है। लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्‍न न मनाने का फैसला किया। इससे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *