क्रिकेट विश्‍वकप में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया, भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

मुम्‍बई में आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया है। 358 रन के लक्ष्‍य के जवाब में श्रीलंका की टीम 20वें ओवर में 55 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्‍थान पक्‍का कर लिया है।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 92, विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन की पारी खेली।

अंक तालिका में भारत अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर और श्रीलंका 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।