फीफा 2026 क्वालीफायर में भारत ने कुवैत पर 1-0 की जीत के साथ दूसरे दौर का अभियान शुरू किया

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने कल कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में ग्रुप-ए में कुवैत पर 1-0 की जीत के साथ फीफा विश्‍वकपः2026 क्‍वालीफायर के दूसरे दौर के अभियान की शुरुआत की। भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को भुवनेश्वर में क़तर से होगा। ग्रुप-ए में भारत के अलावा कतर, कुवैत और अफगानिस्‍तान की टीमें शामिल हैं। ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को फीफा विश्व कप क्‍वालीफायर में तीसरे दौर में स्‍थान मिलेगा। वहीं सभी ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को 2027 एएफसी एशियन कप में भी सीधे स्‍थान मिलेगा।