एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराया

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराया। श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर दो गेंदों में ही 50 रन पर सिमट गई भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। 51 रन के लक्ष्य को भारत ने महज छह ओवर और एक गेंद में ही पूरा कर लिया।

इशान किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज को मैन आँफ द मैच दिया गया। 

श्रीलंका XI: पी निसांका, के परेरा, के मेंडिस (विकेटकीपर), एस समाराविक्रमा, सी असलांका, डी डी सिल्वा, डी शनाका (कप्तान), डी वेलालेज, डी हेमंथा, पी मदुशन, एम पथिराना।

भारत XI: आर शर्मा (कप्तान), एस गिल, वी कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), आई किशन, एच पंड्या, आर जड़ेजा, डब्ल्यू सुंदर, के यादव, एम सिराज, जे बुमराह।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया: “बहुत बढि़या टीम इंडिया! एशिया कप जीतने पर बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।”