नेपाल में भूकंप प्रभावित परिवारों के लिए आपातकालीन राहत सामग्री की दूसरी खेप भारत सरकार की ओर से मिशन के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने बांके के मुख्य जिला अधिकारी श्रवण कुमार पोखरेल को सौंपी। इस अवसर पर नेपालगंज के महापौर प्रशांत बिस्ता भी मौजूद थे। 9 टन राहत सामग्री की इस खेप को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान सी-130 के जरिए नेपालगंज पहुंचाया गया। इस खेप में आवश्यक चिकित्सा और स्वच्छता आपूर्ति, तंबू, स्लीपिंग बैग और कंबल शामिल हैं। इस महीने की 3 तारीख को जजरकोट में आए भूकंप को देखते हुए भारत सरकार नेपाल सरकार को ये सहायता दे रही है। भारत की 11 टन से अधिक राहत सामग्री 5 नवंबर को नेपाल सरकार को सौंप दी गई थी। भारत जाजरकोट भूकंप के बाद नेपाल सरकार को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल को आपातकालीन राहत सामग्री की दूसरी खेप सौंपी
