भारत ने कहा है कि वह अफगानिस्‍तान के लोगों को मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध

भारत ने कहा है कि वह अफगानिस्‍तान के लोगों को मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया से कहा कि इस मानवीय सहायता में अनाज, कोविड के टीके और जीवन रक्षक दवाईयां शामिल हैं। उन्‍होंने बताया कि पिछले कुछ सप्‍ताह के दौरान भारत की ओर से अफगानिस्‍तान को करीब साढे तीन टन चिकित्‍सा सामग्री और कोविड टीकों की पांच लाख डोज भेजी गई है। उन्‍होंने कहा कि गेहूं की खेप भेजने की व्‍यवस्‍था की जा रही है।

यूक्रेन की स्थिति पर अरिंदम बागची ने कहा कि भारत वहां के घटनाक्रम और इस बारे में रूस और अमरीका के बीच जारी उच्‍च स्‍तरीय वार्ता पर करीबी नज़र रखे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत राजनयिक प्रयासों के माध्‍यम से यूक्रेन समस्‍या का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *