भारत विश्‍वसनीय और मूल्‍यवान मित्र: मालदीव राष्‍ट्रपति सोलिह

मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहि‍म मोहम्‍मद सोलिह ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश की भागीदारी आपसी विश्‍वास पर बनी हुई है और पिछले चार वर्षों के दौरान सम्‍मान से नई प्रेरणा मिली है। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत चुनौतियों के दौरान अत्‍यंत विश्‍वसनीय और मूल्‍यवान मित्र रहा है। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धारूबारूग में आयोजित आधिकारिक समारोह में अपने संबोधन में उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की। समारोह में बोलते हुए राष्‍ट्रपति सोलिह ने राष्‍ट्रपति मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भारत के मित्र लोगों को मालदीव की जनता की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच मैत्री का उल्‍लेख करते हुए राष्‍ट्रपति सोलिह ने कहा कि मालदीव के विकास के प्रयासों में भारत का योगदान और कोविड-19 से निपटने में सहायता उल्‍लेखनीय है।