पहली बार शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता कर रहा है भारत, नशीले पदार्थों की रोकथाम पर होंगी पांच बैठकें

भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर कई बैठके आयोजित करेगा। इसमें नशीले पदार्थों पर पांच बैठकें भी शामिल हैं।

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्‍यूरो-एनसीबी ने आज ऐसी पहली बैठक की मेजबानी की। इस अवसर पर एनसीबी के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने कहा कि संगठन के सदस्य देशों के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित मामलों पर घनिष्ठ सहयोग और समन्वय आवश्यक है।

बैठक में एससीओ एंटी-ड्रग रणनीति 2018-2023 और कार्य योजना 2021-2023 के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।