इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक -IPPB और रिजर्व बैंक इनोवेशन हब -RBIH एक साथ आ गए

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक -आईपीपीबी और रिजर्व बैंक इनोवेशन हब -आरबीआईएच एक साथ आ गए हैं। वे समाज के बड़े वर्गों की वित्‍तीय समाधानों की पहुंच बढ़ाने और बाधारहित लेन देन करने के प्रयासों पर जोर देंगे। संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आईपीपीबी और आरबीआईएच अपनी नई योजनाएं तैयार करेंगे, उन्‍हें लागू करेंगे तथा उपभोक्‍ताओं के द्वार तक डिजिटल सेवाएं लाकर मौजूदा अंतर दूर करने का सुझाव देंगे। आरबीआईएच भारतीय रिजर्व बैंक की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी है, जिसे वित्‍तीय क्षेत्र में नवाचार में तेजी लाने को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। देश के सामान्‍य लोगों के लिए सुगम, किफायती और भरोसेमंद बैंक की परिकल्‍पना के साथ इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक का सितंबर 2018 में शुभारंभ किया गया था।