भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आज फिलिस्तीनियों के लिए 32 टन राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-आरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा।
पिछले महीने वायुसेना का सी-17 विमान के जरिये 38 टन से अधिक राहत सामग्री और चिकित्सा उपकरण फिलिस्तीन भेजे गये थे।