मानवीय सहायता के अंतर्गत भारत ने अफगानिस्तान को चिकित्सा मदद की चौथी खेप में तीन टन से अधिक जीवन रक्षक दवाइयां भेजी हैं। यह खेप काबुल में इन्दिरा गांधी अस्पताल को सौंपी गई है।
विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि भारत, अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें मानवीय सहायता उपलब्ध करा रहा है। इसी के अंतर्गत भारत, अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता की तीन खेप पहले ही पहुंचा चुका है। इनमें पांच लाख कोविड टीके और जीवन रक्षक दवाईयां शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ये खेप विश्व स्वास्थ्य संगठन और काबुल में इन्दिरा गांधी बाल अस्पताल को दी गई हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में भारत सरकार मानवीय आधार पर मदद की और खेप भेजेगी। इनमें अफगानिस्तान की जनता के लिए दवाईयां और अनाज शामिल होंगे।