भारत-श्रीलंका के बीच व्‍यापारिक लेन-देन में भारतीय रुपये के उपयोग को लेकर चर्चा हुई

श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायुक्‍त गोपाल बागले ने कल भारत और श्रीलंका के बीच व्‍यापारिक लेन-देन में भारतीय रुपये के उपयोग को लेकर परिचय कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच आर्थिक लेन-देन के लिए राष्‍ट्रीय करेंसी पर चर्चा की गई। भारतीय रुपये के उपयोग से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग मजबूत बनेगा। भारतीय उच्‍चायुक्‍त ने कहा कि दोनों देशों के बीच भौगोलिक निकटता, लोगों के बीच संपर्क और दोनों देशों का व्‍यापार तथा भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्‍ठ संवाद तर्कसंगत है।

श्रीलंका केंद्रीय बैंक के गवर्नर नंदालाल वीरासिंघे ने कहा कि भारतीय रुपये के बारे में नई पहल दोनों देशों के बीच व्‍यापार की नई शुरूआत करेगी। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि यह सुविधा पर्यटन जैसी सेवा में लागू की जा सकती है।