भारत ने UAE में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की; कहा-निर्दोष नागरिकों पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य और मानवता के खिलाफ है

विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने संयुक्‍त अरब अमारात के विदेश मंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन ज़ायेद अल नाह्यान से टेलीफोन पर बात की है। उन्‍होंने सोमवार को संयुक्‍त अरब अमारात में हुए आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिकों की मौत के बारे में चर्चा की। अब्‍दुल्‍ला बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने हमले के बारे में जानकारी साझा की और भारतीय नागरिकों की मौत पर अपनी सरकार की ओर से गहरी संवदेना व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया संयुक्‍त अरब अमारात सरकार मृतकों के परिवारों को पूरी सहायता देगी। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में उनके अधिकारी भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं।

डॉ. जयशंकर ने आतंकी हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की। उन्‍होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों पर इस तरह का हमला पूरी तरह से अस्‍वीकार्य है और मानवता के खिलाफ है। उन्‍होंने संयुक्‍त अरब अमारात प्रशासन की ओर से दूतावास को उपलब्‍ध कराई गई तत्‍काल सहायता की सराहना की।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि इस घड़ी में भारत संयुक्‍त अमारात के साथ खड़ा है। विदेश मंत्रालय मृतकों के शव भारत लाने के संबंध में अबू धाबी में भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में है। दूतावास, परिवारों के साथ बातचीत कर रहा है। मंत्रालय ने घायल हुए व्‍यक्तियों को भी सभी आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध कराई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *