भारत ने पूर्वी येरुशलम और अधिकृत सीरियाई गोलान सहित अधिकृत फलस्तीन क्षेत्र में औपनिवेशिक गतिविधियों की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। इस प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी मिली थी। भारत सहित 145 देशों ने प्रस्ताव के पक्ष में जबकि सात देशों ने विरोध में मतदान किया।
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा – 239 बंधकों के रिहा होने पर ही हमास के साथ युद्धविराम संभव
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की मांग फिर से ठुकरा दी है। उन्होंने कहा कि युद्धविराम तभी संभव है जब गज़ा में हमास की कैद में सभी 239 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इस बीच इस्राइल की सेना ने कहा है कि उसने एक हवाई हमले में हमास के शीर्ष कमांडर अहमद सियाम को मार दिया है। सियाम गजा के अस्पताल में करीब एक हजार लोगों और मरीजों को बंधक बनाए रखने का जिम्मेदार था।