भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

महाराष्ट्र: क्रिकेट विश्व कप में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 37 ओवर में 1 विकेट खो कर 270 रन बना लिए हैं।

यह दूसरी बार है, जब दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं। आखिरी बार 2019 में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की प्रभावशाली जीत हासिल की थी।

दूसरे सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने होंगे। मैच दिन के दो बजे से शुरू होगा।