आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। एंटीगुआ में मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा।
भारतीय कप्तान यश ढुल और पांच अन्य खिलाडी पहले मैच के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। ढुल और चार अन्य खिलाड़ी संक्रमण मुक्त होने के बाद बंगलादेश के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए लौट आए, लेकिन ढुल की अनुपस्थिति में कप्तान रहे निशांत सिंधु संक्रमित होने के कारण क्वार्टर फाइनल नहीं खेल पाए। अब सिंधु संक्रमण मुक्त हो गए है और सेमीफाइनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। रिकॉर्ड चार बार की चैंपियन भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।