क्रिकेट विश्‍वकप में आज मुंबई में पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा। यह मैच दिन के दो बजे से खेला जायेगा। विश्व कप के सेमीफाइनल में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म है। लीग चरण के सभी नौ मैच जीतकर भारतीय टीम के हौसले आसमान की बुलंदियों पर है। खेल के सभी डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही मेजबान टीम एक और जीत के लिए तैयार दिखाई दे रही है।

पिछले विश्वकप का रनर्स अप न्यूजीलैंड इस बार बड़ी मुश्किल से अंतिम चार में जगह बना सका है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। फिर भी सेमीफाइनल के दबाव से इंकार नहीं किया जा सकता। ये अलग बात है कि कप्तान रोहित शर्मा किसी भी तरह के प्रेशर को नकार रहे है।