एशिया कप क्रिकेट के सुपर फोर मुकाबलों में आज कोलंबो में भारत का सामना श्रीलंका से

एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट के सुपर फोर के चौथे मुकाबले में आज भारत का सामना श्रीलंका से होगा। मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्‍टेडियम में दिन के तीन बजे से शुरू होगा। कल भारत ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रन से हराया। 357 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। वर्षा के कारण रविवार को निर्धारित मैच बाधित होने के बाद कल रिजर्व डे में मैच का फैसला हुआ।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 356 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया। रविवार को वर्षा के कारण मैच रूकने से पहले रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58 रन बनाकर भारत को एक अच्‍छी शुरुआत दी थी। विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन और केएल राहुल ने 106 गेंदों में 111 रन बनाए। कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने केवल 267 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और 321 पारियों में 13 हजार रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए।