बैंकॉक में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने 3 स्वर्ण सहित 7 पदक जीते

बैंकॉक में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने 3 स्‍वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्‍य पदकों के साथ कुल 7 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्‍त किया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत ने कम्‍पाउंड स्‍पर्धा में 3 स्‍वर्ण सहित 5 पदक जीते।

महिलाओं के टीम मुकाबले में ज्‍योति सुरेखा वेनम, प्रणीत कौर और अदिति गोपीचन्‍द स्‍वामी ने चीनी ताइपे की टीम पर रोमांचक जीत दर्ज कर स्‍वर्ण पदक जीता। प्रणीत कौर ने महिलाओं की एकल स्‍पर्धा में भी अपनी हमवतन ज्‍योति सुरेखा वेनम को हरा कर स्‍वर्ण पदक हासिल किया।

भारत ने दिन का दूसरा स्‍वर्ण पदक मिश्रित टीम स्‍पर्धा में जीता। अदिति गोपीचंद स्‍वामी और प्रियांश की जोड़ी ने फाइनल में थाईलैण्‍ड को हरा कर स्‍वर्ण पदक पर कब्‍जा किया।

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के बाद आज से बैंकॉक में एशियाई व्‍यक्तिगत ओलंपिक क्‍वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे।