भारतीय वायुसेना 23 और 24 नवंबर को अंबाला छावनी वायुसेना केंद्र पर एयर शो का आयोजन करेगी

भारतीय वायुसेना 23 और 24 नवंबर को अंबाला छावनी वायुसेना केंद्र पर एयर शो का आयोजन करेगी। एयर शो के दौरान सूर्य किरण और आकाशगंगा टीमें वायुसेना के विमानों के साथ आकाश में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि वायु सेना ने एयर शो के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर वायु सेना केंद्र के आस-पास ड्रोन उड़ाने पर रोक के लिए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए जा चुके हैं।