भारतीय सेना आज 243वें कोर का इंजीनियर दिवस मना रहा है। सेना प्रमुख मनोज पांडे ने इस अवसर पर कोर के सभी रैंक के अधिकारियों, पूर्व सेनानियों और परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं।
कोर के मुख्य इंजीनियर ले. जनरल अरविंद वालिया ने कहा कि कोर के इंजीनियर सेना को इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करते हैं, सशस्त्र बलों और अन्य रक्षा संगठनों के लिए बुनियादी सुविधाए विकसित करते हैं तथा देश की विशाल सीमा पर संपर्क सुविधा बनाए रखते हैं।