कतर में आठ भारतीयों को फांसी की सजा के मामले में भारत सरकार ने दायर की अपील

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि आठ भारतीयों को मृत्‍युदंड देने का कतर न्‍यायालय का फैसला गोपनीय है और इसे केवल कानून संबंधी टीम के साथ साझा किया गया है। मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने बताया है कि इस मामले में कानून के अनुसार कदम उठाये गये हैं और अपील दायर की गई है।

अपील फाइल हो गया है और हम भी कतर अथॉरिटीज के साथ इस मामले में संपर्क बनाए हुए हैं। 7 नवम्‍बर को हमारी एम्‍बसी को एक और राउंड ऑफ कांसुलर एक्सेस मिली, हम मिले उन आठ लोगों से और हम उनके फैमली मेम्‍बर्स केसाथ भी कंटेक्‍ट में हैं और हम जितना हो सके लीगल और कांसुल असिस्टेंस हम उनको देते रहेंगे।

अरिंदम बागची ने अपील की कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वे किसी प्रकार की अटकलें न लगाएं। इजराइल में फिलिस्‍तिनी कामगारों की जगह भारतीय कामगारों की नियुक्ति के सवाल पर अरिंदम बागची ने कहा कि भारत अपने नागरिकों को विश्‍व में रोजगार सुलभ कराने कि दिशा में काम करता रहा है।