भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। यह मेला इस महीने की 27 तारीख तक चलेगा। व्यापार मेले का उद्घाटन करते हुए वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेले में तीन हजार पांच सौ से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी दुनिया के भारत पर विश्वास को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि व्यापार मेले का यह 42वां संस्करण निवेश को सुविधाजनक बनायेगा साथ ही देश की आर्थिक वृद्धि और विकास को प्रोत्साहन देगा। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले दस वर्ष में सरकार ने उद्योग जगत में अनुकूलता के लिए कई नीतिगत बदलाव किये हैं।
14 दिन चलने वाले व्यापार मेले का विषय है- वसुधैव कुटुम्बकम और यह सतत विकास तथा व्यापार में परस्पर सहयोग के महत्व पर बल देता है। आम लोगों के लिए मेला 19 तारीख से खुलेगा। पहले पांच दिन व्यापारिक श्रेणी के लिए होंगे। तेरह देशों इसमें प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं। दिव्यांग और वरिष्ठों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।