भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अधिकतम सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इस त्यौहारी सीजन में कई पहल की है। पूरे भारत में लगभग 1700 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए 26 लाख सीट उपलब्ध कराई गई हैं, जो एक रिकॉर्ड संख्या है।
भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की व्यापक व्यवस्था की गई है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को फुट-ओवर ब्रिजों पर तैनात किया गया है।