भारत की महिला कुश्ती टीम ने किर्गिजस्तान के बिश्केक में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 235 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। जापान 143 अंक के साथ दूसरे और मंगोलिया 138 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल की शेष सात भार वर्ग श्रेणियों में मुकाबला आज होगा।