भारत के ऐलावेनिल वेलारिवन ने ब्राजील के रियो द जिनेरो ISSF विश्‍व कप निशानेबाजी में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वेलारिवन ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। वेलारिवन ने फाइनल में 252.2 का स्कोर बना कर फ्रांस की ओसिएने मुलर को हराया। वेलारिवन का यह दूसरा व्यक्तिगत विश्व कप पदक है। इससे पहले वेलारिवन क्वालिफिकेशन राउंड में 630. 5 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहीं।