एशियाई खेलों में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप-स्टेज में यमन पर 3-0 से जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

चीन में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट आज टेबल टेनिस और वॉलीबॉल की स्‍पर्धाओं में खेल रहे हैं। टेबल टेनिस में भारत की पुरूष टीम ने समूह चरण में यमन पर 3-0 की जीत के साथ अभियान शुरू किया। शरत कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई की टीम ने संबंधित सिंगल मैच आसानी से जीते। भारतीय टीम का सामना आज दोपहर बाद सिंगापुर से होगा।

भारतीय महिला टीम सिंगापुर के साथ मैच में दोपहर बाद अभियान शुरू करेंगी। वॉलीबॉल में भारतीय पुरूष टीम आज दोपहर चीन ताइपे के साथ खेलेगी। विनित कुमार के नेतृत्‍व में भारतीय टीम अंतिम 12 में जगह बनाने का प्रयास करेगी।

19वें एशियाई खेल आधारिक रूप से कल शुरू होंगे लेकिन कुछ स्पर्धाये पहले ही शुरू हो गयी हैं।