चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा कम हो रहा है

चीन के साथ भारत का व्‍यापार घाटा कम हो रहा है। यह 2017-18 में 63 अरब पांच करोड़ डॉलर से घटकर वित्‍त वर्ष 2020-21 में 44 अरब दो करोड़ डॉलर रह गया। वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत ने चीन से 65 अरब 21 करोड़ डॉलर का सामान आयात किया जबकि 21 अरब 19 करोड़ डॉलर का निर्यात किया। उन्‍होंने कहा कि चीन को निर्यात की जा रही प्रमुख वस्‍तुओं में इंजीनियरिंग सामान, इलेक्‍ट्रॉनिक सामान, समुद्री उत्‍पाद, जैविक और पेट्रोलियम उत्‍पाद शामिल हैं।

सरकार ने चीन के साथ ज्‍यादा संतुलित व्‍यापार का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सरकार ने विभिन्‍न क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माण क्षमता को प्रोत्‍साहन देने के लिए उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना भी शुरू की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *