अक्‍टूबर में भारत के थोक मूल्‍य सूचकांक में लगातार सातवें महीने गिरावट दर्ज़

देश में अक्‍टूबर महीने में थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर लगातार सातवें महीने ऋणात्‍मक बनी रही। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में अक्‍टूबर में थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्‍फीति की दर में शून्‍य दशमलव पांच-दो प्रतिशत की‍ गिरावट हुई। सितंबर महीने में शून्‍य दशमलव दो-छह प्रतिशत की गिरावट हुई थी। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष अक्‍टूबर में डब्‍लयू.पी.आई दर ऋणात्‍मक रहने के मुख्‍य कारणों रसायन और रासायनिक उत्‍पाद, कपडा, बेसिक मैटल, खाद्य उत्‍पाद, कागज और कागज उत्‍पादों का मूल्‍य पिछलें वर्ष की तुलना में घटने से दर्ज की गई।