इंडोनेशियाई मास्‍टर्सः 2023 गोल्‍फ़ टूर्नामेंट में गगनजीत भुल्‍लर ने 11वाँ एशियाई टूर ख़िताब जीता

भारत के गगनजीत भुल्लर ने इंडोनेशियाई मास्टर्स 2023 गोल्फ टूर्नामेंट में अपना 11वां एशियाई टूर खिताब जीत लिया है। रॉयल जकार्ता गोल्फ क्लब में गगनजीत भुल्लर का साल का पहला खिताब है। उन्होंने पिछला खिताब बीते साल इंडोनेशिया ओपन में जीता था। वो पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन विजेता न्यूजीलैंड के बेन कैंपबेल ने 18-अंडर के साथ तीसरे स्थान पर थे।

एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता गगनजीत भुल्लर ने पहले दिन आठ बर्डी के साथ गोल्फ प्रतियोगिता की शुरुआत की और दो स्ट्रोक से लीडरबोर्ड पर आगे रहे। इस जीत ने भुल्लर को अंतिम अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला योग्यता क्रम में आठवें स्थान और एशियाई टूर में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया।

इंडोनेशियाई मास्टर्सः 2023 की शुरुआत से पहले वह इंटरनेशनल सीरीज ऑर्डर ऑफ मेरिट में 46वें स्थान पर थे।