इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्‍वालामुखी फटा, कई गांव राख की चपेट में आए

कल दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटने से आस-पास के गांवों में धुँआ और राख फैल गई। ज्वालामुखी इंडोनेशिया की सांस्कृतिक राजधानी योग्याकार्ता के पास जावा द्वीप पर स्थित है। राख का बादल सतह से 9,600 फीट ऊपर पहुंच गया है। विस्फोट वाली जगह से सात किलोमीटर तक के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है।