अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव आज से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है

अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव आज से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है। गुजरात पर्यटन विभाग इसका आयोजन जी-20 की विषय-वस्‍तु ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्‍य’ के अनुरूप कर रहा है।

इस बार अंतर्राष्‍टी्य पतंग महोत्सव में देश और दुनिया भर से 800 से अधिक पतंगबाज हिस्सा लेंगे। इस बार विभिन्न देशों से आए पतंगबाजी शौकीन एक ही समय पर पतंग उड़ाएंगे और पतंगबाजों की अधिकतम संख्या का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी करेंगे। आकाशवाणी से खास बातचीत में गुजरात पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार पांडे ने कहा

हम काइट फैस्टिवल में एक अलग से कंटिजन चला रहे हैं जो जी-20 के लिए रहेगा। राज्‍यपाल महोदय और माननीय मुख्‍यमंत्री महोदय उनके साथ पतंग उड़ायेंगे। जितने भी स्‍थल हैं उन सभी स्‍थलों पर जी-20 लोगों को विशेष रूप से हमने रखा है। हम जो पतंग बना रहे हैं उसमें सबसे बड़ी पतंग जो है वो जी-20 के लोगो के साथ है, जी-20 के सारे देशों की स्ट्रिंग्‍स उसमें जुड़ी हुई हैं।

महोत्सव में दुनियाभर से पतंगों के इतिहास और पतंग उड़ाने की परंपराओं को दर्शाता हुआ एक स्थान होगा और पतंग बनाने और उड़ाने की कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।