आईपीएल: मुंबई इंडियंस को 62 रन से हरा कर गुजरात टाइटंस की टीम पहुंची फ़ाइनल में, कल चेन्नई सुपर किंग्स से होगा फाइनल में सामना

आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुजरात की टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल रात खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। 234 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18 ओवर और दो गेंद में 171 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमलन गिल के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 233 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन ने 60 गेंद में 129 रन की तूफानी पारी खेली। शुभमन गिल अब विराट कोहली के बाद एक सीजन में तीन शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्‍हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में कल गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।