आईपीएल: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

आईपीएल क्रिेकेट में आज हुए पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद कायम रखी है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर दो सौ रन बनाए और मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियंस को दो सौ एक रन का लक्ष्‍य दिया, जिसे मुंबई इंडियन्‍स ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक अग्रवाल ने 83 रन और विवरांत शर्मा ने 69 रन की पारी खेली। विवरांत शर्मा ने मुंबई इंडियन्‍स के खिलाफ इस पारी में 69 रन बनाने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है और वे आईपीएल इतिहास में अपने डैब्‍यू मैच में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। विवरांत शर्मा ने आज 47 गेंदों में यह कारनामा कर दिखाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्वप्निल असनोदकर के नाम था, जिन्‍होंने 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हुए के. के. आर. के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थी।