आईपीएल: पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो विकेट से हराया

आईपीएल क्रिकेट में कल पंजाब किंग्‍स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराया। लखनऊ में पंजाब ने 160 रन का लक्ष्‍य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। एक अन्‍य मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने डेल्ही केपिटल्‍स को 23 रन से पराजित किया।

आईपीएल क्रिकेट में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर बाद साढे तीन बजे होगा। एक अन्य मैच में गुजरात टाइटन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से शाम साढे सात बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा।